21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट में खरहट और बरौनी की टीम ने फाइनल में बनायी जगह

प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी के मैदान में हो रहे जिला स्तरीय स्व शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में खरहट और बरौनी के टीम ने जगह बना ली है.

मटिहानी. प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी के मैदान में हो रहे जिला स्तरीय स्व शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में खरहट और बरौनी के टीम ने जगह बना ली है. रविवार को फ्रेंड्स क्लब मटिहानी और आरआर एपीएसएम फुटबॉल क्लब मटिहानी के खिलाड़ियों के बीच सुपर लीग मैच खेला गया. जिसमें बरौनी के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मटिहानी को 1- 0 से पराजित कर दिया. दूसरा मैच अजंता स्पॉटिंग क्लब खरहट बनाम बीहट ए टीम के बीच खेला गया. जिसमें खरहट के खिलाड़ियों ने 1- 0 से मैच जीत फाइनल में जगह बना ली. आयोजन समिति के सदस्य रामरतन चौधरी, नूतन कुमार, विकास कुमार आदि ने बताया कि जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 15 अक्टूबर से ही प्रारंभ हैं. जिसमें बेगूसराय, बलिया, सनहा, बरौनी ग्रामीण सहित 15 टीम ने भाग लिया था. फाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा. मौके पर एचओआर चिरंजीवी ठाकुर, रेफरी संजीव कुमार, रौशन कुमार राय, अमर कुमार, आनंद राज, राकेश कुमार, सुजीत कुमार, अमन कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel