गढ़पुरा. गढ़पुरा पुलिस ने 97 किलो गांजा के साथ शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर चालक को गढ़पुरा स्टेशन रोड से पकड़ा गया. उन्होंने ने बताया कि उसे पकड़ने के बाद जब पूछताछ किया गया तो ट्रैक्टर चालक किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान होने से इनकार किया. संदेह होने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक को गढ़पुरा थाना लाया जहां कड़ी पूछताछ करने पर ट्रेक्टर के डाला के नीचे हाइड्रोलिक के निकट एक बॉक्स बने होने की बात बताया फिर पुलिस ने ट्रैक्टर का डाला हाइड्रोलिक के सहारे ऊपर कराया तो अंदर बने तहखाना से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. इसकी सूचना पाकर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार गढ़पुरा थाना पहुंचे एवं अपने निगरानी में गांजा की तौल कराई तो 97 किलोग्राम गांजा हुआ. जब्त गांजा का बाजार मूल्य तकरीबन 18 लाख बताया गया. पुलिस ने विधि सम्मत गांजा को जप्त करते हुए उसे सील किया. इस क्रम में कड़ी पूछताछ के दौरान गांजा तस्कर की पहचान खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मारड़ निवासी झगरू सिंह का पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान अमित ने कहा कि वह मधुबनी से गांजा खरीदा था और दरभंगा बेचने के लिए ले जा रहा था. बताया गया कि पुलिस को किसी भी तरह का शक नहीं हो इसीलिए ट्रैक्टर के सहारे उसके डाला के अंदर तहखाना बनाकर गांजा तस्करी के लिए ले जा रहा था. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि गांजा तस्कर अमित कुमार से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिली है. गांजा तस्करी में कई अन्य लोगों का नाम भी सामने आ रहा है जिसकी पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि जो भी इस गोरख धंधा में शामिल होगा उसे किसी भी परिस्थिति में बक्सा नहीं जाएगा. छापेमारी दल में गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार अपने दलबल के साथ घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

