डंडारी. माध्यमिक विद्यालय, डंडारी में मंगलवार को पीएचसी तेतरी-डंडारी द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार की. इस अवसर पर डॉक्टर रूचि पांडेय, डॉक्टर सविता कुमारी ने बच्चों को मोबाइल पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले मोबाइल ऐप से दूर रहने कि सलाह दी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शाह जियाउल रहमान ने बच्चों को किसी भी तरह कि समस्या आने पर अपने अभिभावक और शिक्षक से परामर्श लेने का सुझाव दिया. प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार ने कहा कि मानव जीवन में तरह तहत की समस्याएं आती है, उन सभी का समाधान भी होता है. आवश्यकता है समस्या कि पहचान कर उसका हल निकालना. आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. बल्कि हर समस्या का समाधान है. जीवन जीने के लिए है आत्महत्या करने के लिए नहीं. मौके पर फार्मशिस्ट अनिल कुमार पासवान, एएनएम नमिता कुमारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

