7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याणी प शिवेश मिश्रा के गीतों ने बांधा समां

अपने समृद्धशाली शैक्षणिक, धार्मिक, खेल, कला, संस्कृति एवं राजनीतिक गौरवशाली इतिहास को जीते हुए तेघड़ा अनुमंडल ने सोमवार को अपने स्थापना का सफतम 33 वर्ष पूरा किया.

तेघड़ा. अपने समृद्धशाली शैक्षणिक, धार्मिक, खेल, कला, संस्कृति एवं राजनीतिक गौरवशाली इतिहास को जीते हुए तेघड़ा अनुमंडल ने सोमवार को अपने स्थापना का सफतम 33 वर्ष पूरा किया. और तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व स्थापना दिवस के अवसर पर गौरवपूर्ण इतिहास को जीवंत करते हुए तेघड़ा अनुमंडल ग्राउंड में भव्य और ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया गया. जिसके गवाह तेघड़ा, बछवाड़ा, मंसूरचक, भगवानुपर के प्रखंड पदाधिकारी, सीओ, जनप्रतिनिधि, कलाकार और मीडिया के लोग बने. अनुमंडल मुख्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में उत्साह और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला. तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के पहल पर पहली बार तेघड़ा अनुमंडल स्थापना दिवस.मनाये जाने का इतिहास रचा गया. एसडीओ राकेश कुमार ने कहा हरवर्ष अनुमंडल स्थापना दिवस कार्यक्रम की भव्यता बढ़ेगी.

तेघड़ा अनुमंडल के स्थापना दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे दर्शक

कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद, बीडीओ राकेश कुमार, चैयरमैन सोनाली भारती, पार्षद खुशबु कुमारी सहित अन्य प्रखंड के बीडीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान एसडीओ एवं डीएसपी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया. और सर्वप्रथम अनुमंडल क्षेत्र के देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की पत्नी और पिता को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र बरौनी डेयोढ़ी घटकिंडी वाली भगवती स्थान, लखनपुर वाली मैया, यमुना भगत स्टेडियम, बरौनी डेयरी, मंसूरचक के मस्जिद के इतिहास पर प्रकाश डाला गया. खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा तेघड़ा अनुमंडल क्रांतिकारी धरती है. जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है. वहीं डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा तेघड़ा अनुमंडल का समूचा क्षेत्र सहयोग और समर्पण के भाव का जीता जागता उदाहरण है. यहां के लोग काफी मधुरभाषी और मित्रवत हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ राकेश कुमार ने किया. वहीं संचालन बीडीओ राकेश कुमार एवं साहित्यकार सच्चिदानंद पाठक ने संयुक्त रूप से किया. अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर नवोदित कलाकार कल्याणी मिश्रा, शिवेश मिश्रा, चन्द्रशेखर मिश्रा, राजेश कुमार सहित अन्य नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मुख्य अतिथि एवं उपस्थिति लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं इस दौरान इंटर की बिहार टाॅपर, जिला टाॅपर सहित मैट्रिक टाॅपर छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, कला, खेल, विज्ञान, जागरूकता, साफ सफाई, मीडिया एवं सामाजिक उत्थान के लिए किये गये बेहतर प्रयास के लिए चयनिति प्रतिनिधि को भी मेडल और मेमोंटो से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल कार्यालय दुल्हन की तरह सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ राकेश कुमार ने कहा अनुमंडल समृद्धि और विकास में यहां के नागरिकों का अथक योगदान है. सबके साझा प्रयास से तेघड़ा को विकास के नए शिखर तक पहुंचाना हमारा संकल्प है. साथ ही उन्होंने कहा तेघड़ा अनुमंडल के विकास कार्यों, समस्याओं और उपलब्धियों को निष्पक्षता एवं निष्ठा के साथ जनता तक पहुंचाने में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है. अपने संदेश में उन्होंने कहा अनुमंडल के प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र के विकास के सच्चे सूत्रधारक हैं. इनकी मेहनत, प्रतिबद्धता और कुशल नेतृत्व से ही हम विकास की नई इबारत लिख रहे हैं. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसकी गूंज ने वातावरण को एकता, देशभक्ति और आत्मगौरव की भावना से ओत-प्रोत कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel