25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद सुजीत के परिजनों से मिले जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष

जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के बेगूसराय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने सिमरिया पुल के पास भव्य स्वागत किया.

बेगूसराय. जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के बेगूसराय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने सिमरिया पुल के पास भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे अमरपुर और छतौना गांव पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद सुजीत कुमार समेत अन्य शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनकी हिम्मत और बलिदान को नमन किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहीद परिवार को दी गई राशि सम्मानजनक नहीं है और यह उनके बलिदान के अनुरूप नहीं ठहरती. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार शहीद परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. जनसुराज प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा आगामी 18 जून से कल्याणबीघा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाएगी, जो जुलाई तक चलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वे अपने उस वादे को निभाएं. जिसमें उन्होंने 93 लाख गरीब परिवारों को दो लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की थी. प्रदेश महासचिव सरवर अली, आर.एन. सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ. रजनीश सिंह, प्रभारी सदाब मलिक, जिला प्रवक्ता डॉ. संजय कुमार, बछवाड़ा विधानसभा से डॉ. गुंजन कुमारी, महासचिव तुफैल अहमद, त्रिभुवन राय, सुरेंद्र साहनी, महिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel