10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो इंडिया यूथ गेम फुटबॉल महाकुंभ का आज होगा आगाज, पीएम करेंगे उद्घाटन

खेलो इंडिया यूथ गेम फुटबॉल महाकुंभ का रविवार को शाम चार बजे से छह बजे के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ओपनिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे.

बरौनी. खेलो इंडिया यूथ गेम फुटबॉल महाकुंभ का रविवार को शाम चार बजे से छह बजे के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ओपनिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर बेगूसराय जिला में होने वाले फुटबाॅल का तेघड़ा प्रखंड के बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम एवं बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं फुटबाॅल में भाग लेने वाली महिला एवं पुरुष फुटबाॅल टीम के खिलाड़ी का अपने टीम मैनेजमेंट के साथ बेगूसराय जिला पहुंचने का सिलसिला जारी है. बेगूसराय पहुंचने वाले सभी खिलाड़ी जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पर काफी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं. शनिवार की सुबह जीरोमाइल स्थित युवराज एवं बरौनी के तथास्तु होटल पहुंचने वाले खिलाड़ी ने हाेटल की व्यवस्था, नास्ता, भोजन और रूम व्यवस्था को काफी उच्च स्तरीय बता रहे हैं. वहीं पांच मई से होने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला के निर्देश पर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व यमुना भगत स्टेडियम और बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए 23 कोषांग का गठन किया गया है. सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है. हाइटेक ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था वेलकम किट के साथ किया गया है. वहीं जानकारों के मुताबिक बरौनी तथास्तु होटल एवं जीरोमाइल के युवराज होटल में महिला खिलाड़ियों को उनके टीम मैनेजमेंट के साथ ठहरने खाने की सुरक्षा के साथ पूरी व्यवस्था है. राजस्थान और मणिपुर की टीम पटना से सड़क मार्ग से हाइटेक एसी बस सुविधा के साथ बेगूसराय शनिवार की सुबह पहुंचे हैं. खिलाड़ियों के पहुंचने के बाद पूरे इलाके में खिलाड़ियों देखने को स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता देखी गयी. बेगूसराय पहुंचने पर महिला खिलाड़ियों ने व्यक्त की प्रसन्नता बिहार फुटबॉल टीम को लेकर कई बार आना हुआ है. पहली बार बेगूसराय आना हुआ है. बेगूसराय का ट्रीप हम सबों के लिए बेहद खास है. जिला प्रशासन ने बहुत अच्छा व्यवस्था किया है. जीएसएस पवन कुमार, मैनेजर, आंध्र प्रदेश महिला टीम बेगूसराय पहली बार आना हुआ है. व्यवस्था बहुत शानदार है. सुरक्षा की व्यवस्था है. इतना शानदार होटल और रूम, उच्च क्वालिटी का नाश्ता और भोजन की व्यवस्था काफी शानदार अनुभव है. बिल्कुल नहीं लग रहा है कि हम आंध्र प्रदेश से बाहर हैं. सुनिता, खेलो इंडिया महिला पदाधिकारी, आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश से बिहार राज्य के मोकमा आये. ट्रेन से उतरते ही वेलकम किट से शानदार स्वागत सभी खिलाड़ियों का मन मोह लिया. वहां से शानदार एसी बस से एसी होटल युवराज आना हुआ. होटल शानदार और व्यवस्था शानदार है. आर बुबन, खिलाड़ी, आंध्र प्रदेश बेगूसराय किसी महानगर से कम नहीं है. यह इंडस्ट्रियल हब है. पूरा इलाका विकसित दिखायी दे रहा है. शानदार सड़क और यहां कि व्यवस्था काफी सुदृढ है. यहां के लोग काफी मिलनसार हैं. होटल के मैनेजर स्टाफ का व्यवहार काफी अच्छा है. एम अनुशा, खिलाड़ी, आंध्र प्रदेश बेगूसराय की जय हो. जोरदार स्वागत के लिए आभार बेगूसराय जिला प्रशासन का. घर जैसा नाश्ता और भोजन की व्यवस्था काफी सुखद अनुभव है. होटल के अंदर और बाहर सुरक्षा का माहौल मन को प्रफुल्लित कर रहा है. के वेनला, खिलाड़ी, आंध्र प्रदेश जिला प्रशासन ने काफी शानदार व्यवस्था किया है. ट्रेन से उतरने के बाद मोकामा स्टेशन से बेगूसराय जिला के जीरोमाइल स्थित होटल युवराज तक पहुंचने का शानदार अनुभव रहा. बेगूसराय में होटल का रख रखाव किसी मैट्रो सिटी से कम नहीं है. साइबरशीता, खिलाड़ी, आंध्र प्रदेश बिहार के बेगूसराय जिला में पहली बार आना जीवन का शानदार अनुभव रहा. बेगूसराय विकसित जिला है. खेल को बढ़ावा देनें की भावना जिला और प्रदेश की सकारात्मक भावना को दर्शाता है. जहां खेल और खिलाड़ी का सम्मान होगा वह जिला विकसित होगा. हम सभी खिलाड़ी आयोजन का लेकर काफी उत्सुक हैं. सीजी रोहित रेड्डी, खिलाड़ी, आंध्र प्रदेश यमुना भगत स्टेडियम में खेला जाने वाला महिला फुटबॉल मैच : पांच मई को सुबह सात बजे पुल ए महिला टीम झारखंड और राजस्थान के बीच, पांच मई की शाम चार बजे पुल बी महिला टीम आंध्र प्रदेश और मणिपुर के बीच उद्घाटन मैच खेला जायेगा. 07 मई सुबह 07 बजे पुल बी महिला टीम मणिपुर एवं हरियाणा के बीच, 07 मई को शाम 04 बजे पुल ए महिला टीम राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा. 09 मई को सुबह 07 बजे पुल ए महिला टीम झारखंड और तामिलनाडु के बीच तो 09 मई की शाम 04 बजे पुल बी महिला टीम आंध्रप्रदेश और हरियाणा के बीच मैच खेला जायेगा. उक्त सभी मैच यमुना भगत स्टेडियम पर निर्धारित समय पर शुरू होगा. बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेला जाने वाला महिला फुटबॉल मैच 05 मई की सुबह 07 बजे पुल ए महिला टीम मेजबान बिहार और झारखंड के बीच, 05 मई की शाम 04 बजे पुल बी महिला टीम हरियाणा और दिल्ली के बीच मैच खेला जायेगा. 07 मई को सुबह 07 बजे पुल बी महिला टीम दिल्ली और आंध्रप्रदेश के बीच एवं 07 मई शाम 04 बजे पुल ए महिला टीम मेजबान बिहार और झारखंड के बीच मैच खेला जायेगा. जबकि 09 मई को सुबह 07 बजे पुल ए महिला टीम राजस्थान और बिहार के बीच एवं 09 मई को शाम 04 बजे पुल बी महिला टीम से मणिपुर एवं दिल्ली के बीच मैच खेला जायेगा. महिला फुटबॉल टीम का सेमीफाइनल और फाइनल मैच : सडीओ राकेश कुमार ने बताया कि खेल प्राधिकरण द्वारा तैयार टूर्नामेंट कार्यक्रम सीट के अनुसार 11 मई को महिला टीम का फर्स्ट सेमीफाइनल पुल ए की विजेता और पुल बी के रनर के बीच खेला जायेगा. जबकि 11 मई को ही महिला टीम का दूसरा सेमीफाइनल मैच पुल बी की विजेता और पुल ए के रनर के बीच खेला जायेगा. जिसके बाद महिला फुटबॉल टीम 13 मई को दोनों पुल की विजेता टीम फाइनल में भिड़ेगी. पुरुष फुटबॉल मैच के लिए दो पुल में चार चार टीमें : एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि खेल प्राधिकरण के निर्देश पर तैयार शीट चार्ट के अनुसार पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के लिए दो पूल बनाये गये हैं. जिसमें पुल ए में ओडिशा, मेघालय, वेस्ट बंगाल, चंडीगढ की टीमे है. जबकि पुल बी में मेजबान बिहार दिल्ली, मिजोरम एवं झारखंड की टीम है. 06 मई से पुरुष टीम का फुटबॉल मैच यमुन भगत स्टेडियम और रिफाइनरी स्टेडियम में खेला जायेगा. बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में होने वाला पुरुष फुटबॉल मैच : 06 मई को सुबह 07 बजे यमुना भगत स्टेडियम के पुल ए पुरुष टीम ओडिशा और वेस्ट बंगाल के बीच, जबकि 06 मई शाम 04 बजे पुल बी की पुरुष टीम मेजबान बिहार और मिजोरम के बीच मैच खेला जायेगा. 08 मई की सुबह 07 बजे पुल बी पुरुष टीम मिजोरम और दिल्ली के बीच और दूसरा मैच 08 मई की शाम 04 बजे पुल ए पुरुष टीम वेस्ट बंगाल और चंडीगढ के बीच खेला जायेगा. वहीं 10 मई को सुबह 07 बजे पुल ए पुरुष टीम वेस्ट बंगाल और मेघालय के बीच एवं दूसरा मैच 10 मई की शाम 04 बजे पुल बी पुरुष टीम मेजबान बिहार और दिल्ली के बीच खेला जायेगा. बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेला जाने वाला पुरुष फुटबॉल मैच : 06 मई की सुबह 07 बजे पुल ए पुरुष टीम का पहला मैच मेघालय और चंडीगढ़ के बीच तो दूसरा मैच 06 मई की शाम 04 बजे पुल बी पुरुष टीम दिल्ली और झारखंड के बीच खेला जायेगा. 08 मई को सुबह 07 बजे पुल बी पुरुष टीम मेजबान बिहार और झारखंड के बीच तो दूसरा मैच 08 मई की शाम 04 बजे पुल ए पुरुष टीम ओडिशा और मेघालय के बीच खेला जायेगा. वहीं 10 मई को सुबह 07 बजे पुल ए पुरुष टीम चंडीगढ़ और ओडिशा के बीच तो दुसरा मैच 10 मई की शाम 04 बजे मिजोरम और झारखंड के बीच रिफाइनरी स्टेडियम में खेला जायेगा. सभी मैच निर्धारित समय से शुरू होगा. पुरुष फुटबॉल टीम का सेमीफाइनल और फाइनल मैच : एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि खेल प्राधिकरण के निर्देश पर तैयार मैच कार्यक्रम शीत के अनुसार 12 मई को फर्स्ट सेमीफाइनल मैच पुल ए के विजेता और पुल बी के रनर के बीच खेला जायेगा. जितने वाली टीम फाइनल में जायेगी. वहीं 12 मई को ही सेकेंड सेमीफाइनल मैच पुल बी के विजेता और पुल ए के रनर के बीच खेला जायेगा. जितने वाली टीम फाइनल खेलेगी. फाइनल मुकाबला 14 मई को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel