बेगूसराय. बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू जी जयंती के अवसर पर सेंट पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह, प्राचार्या अनीता तलवार तथा अन्य सभी शिक्षकों ने नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज की स्कूल असेंबली विशेष इसलिए भी रही क्योंकि यह सभी हमारे प्रिय शिक्षकों द्वारा आयोजित की गई जिससे विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ सके और स्नेह व कृतज्ञता प्रकट करने का उद्देश्य रहा. बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में पुष्पांजलि के पश्चात् प्राचार्या अनीता तलवार ने इंग्लिश मॉर्निंग प्रेयर का वाचन कराया. इसके बाद शिक्षकों की टीम ने मधुर प्रार्थना प्रस्तुत कर सभी बच्चों का दिल जीत लिया. शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायी हिंदी गीत इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के ” ने सभी विद्यार्थियों को नैतिकता, सत्य, कर्तव्य और देशभक्ति का अतुल संदेश दिया. गीत के माध्यम से बच्चों को याद दिलाया गया कि यह देश तुम्हारा है तुम ही हो अपने आने वाले कल के निर्माता एक दिन तुम संसार को बदल सकते हो इंसानियत की रक्षा करना भारत की अस्मिता को सम्मान देना और कठिन राहों पर भी हिम्मत न हारना ही सच्ची देशभक्ति है. साथ ही यह संदेश दिया की सच्चाई और कर्तव्य के पद पर चलते हुए ही जीवन में नई राहें खुलती है और देश का गौरव बढ़ता है जहां शिक्षकों की मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुतियां हुई, हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे भी कहां पीछे रहने वाले थे. जैसे ही बच्चे की छोटे-छोटे कदमों की आहट, रंग-बिरंगे परिधानों में विद्यालय प्रांगण में प्रवेश किये ,उनके चेहरे की मुस्कान, आंखों की चमक और उत्साह से पूरे वातावरण को खुशियों से भर दिया. उसके बाद विद्यालय द्वारा बालगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया. इस प्रतियोगिता में समर सीनियर केजी को प्रथम को प्रथम पुरस्कार व, श्रेष्ठ भारद्वाज को द्वितीय पुरस्कार तथा अन्य को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद कक्षा 5 को की छात्रा ने “टन-टन स्कूल की घंटी बजी चलो स्कूल को जाए ” चलो तुम्हें बुलाएं क्योंकि तुम ही स्कूल के सितारे गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने झुग्गी के बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी तथा ट्रॉफी बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखरने का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

