वीरपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों, मुखिया एवं सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मीयों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कृषि,जल निकासी, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनवितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, जन्म मृत्यु, पेंशन, राजस्व,लोहीया ग्राम स्वच्छता समेत अन्य कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर सदस्यों ने सवाल उठाये. जिसके आलोक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा जवाब दिया गया. इससे पहले पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में समीक्षात्मक रिपोर्ट भी सदन में पेश किया गया. इस अवसर पर वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र, एलएस डेजी गांधी,उप प्रमुख, पंसस रिता चौरसिया, नवीन सिंह,मीणा देवी, मुखिया त्रिपुरारी कुमार सिंह, मुखिया दिपक कुमार, आशा देवी, अशोक पासवान के अलावे सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

