बेगूसराय. बरौनी न्याययिक रेल दंडाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. अभियान में टिकट निरीक्षक समेत आरपीएफ के पुलिसबल शामिल थे. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही टिकट जांच अभियान शुरू कर दिया गया था. बरौनी से आये टिकट जांच कर्ता के द्वारा कोशी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों से उतरे यात्रियों से टिकट की जांच हुई. टिकट जांच अभियान में अधिकांश छात्र ही बगैर टिकट के धराये गये. टिकट जांच अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जांच अभियान शुरू होते ही स्टेशन के बाहर खड़े यात्री टिकट काउंटर से टिकट खरीद कर ही स्टेशन में प्रवेश करने लग गये. वहीं आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरबिंद कुमार सिंह ने यात्रियों से कहा कि बगैर यात्रा टिकट के एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा नहीं करें. ऐसा करना दंडनीय अपराध है. बगैर टिकट के यात्रा करने से जुर्माना के साथ ही सजा का भी प्रावधान है. यात्री बंधु से अनुरोध है कि स्टेशन प्लेटफार्म पर उचित टिकट या पास लेकर ही आए या यात्रा करें. अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

