24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निबटारा करने का निर्देश

प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित की गयी.

बेगूसराय. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक प्रखंड सभागार में मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सांख्यिकी पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, आवास पर्यवेक्षक सहित सभी विकास मित्र उपस्थित थे. बैठक में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पंचायतों से प्राप्त आवेदनों एवं महिला संवाद में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन पर विस्तार से चर्चा की गयी. समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने बताया कि अब तक मात्र 50 प्रतिशत आवेदनों का ही निष्पादन किया गया है, जिसे एक सप्ताह के अंदर सभी विभाग के पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत आवेदन निष्पादन करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने सभी विकास मित्र को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवेदनों को संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को ससमय सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें. वहीं समीक्षा के क्रम में महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों में अत्याधिक पेंडिग जीविका एवं मनरेगा का पाया गया, जिसे भी अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel