15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक में जीआर सूची अविलंब जमा करने का निर्देश

सामुदायिक भवन सभागार में प्रखंड अनु श्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने किया.

मटिहानी. सामुदायिक भवन सभागार में प्रखंड अनु श्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार नीतीश कुमार के द्वारा बाढ़ आपदा घोषित की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड एवं अंचल से जीआर सूची बनाकर भेजने के बाद जल्द ही बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए बाढ़ रहत कोष राशि की वितरण की जायेगी. उन्होंने छूटे हुए लोगों की सूची जल्द ही बनाकर भेज देने की बात कही. मटिहानी अंचलाधिकारी पृथा अखौरी ने कहा कि पंचायत अनुश्रवण से जीआर सूची भेजी गई है. उन्होंने कहा कि प्रखंड अनुश्रवण से जीआर सूची सर्वसम्मति से पारित की गयी है. उन्होंने छूटे हुए नए लोगों की जीआर सूची पंचायत अनु श्रवण से पारित कर 19 अगस्त तक हर हाल में अंचल कार्यालय को जमा करने की बात कही. राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि 11 पंचायतों में से दो पंचायत से राजद पंचायत अध्यक्ष ने जीआर सूची में हस्ताक्षर किया है एवं 9 पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष जीआर सूची में हस्ताक्षर नहीं किया है इसलिए हम भी प्रखंड अनुश्रवण समिति की जीआर सूची में हस्ताक्षर नहीं किया है. इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, बीपीआरओ गौरी शंकर, रामदीरी दो अभय कुमार, रामदीरी चार के मुखिया जयंत कुमार सिंह, सिहमा पंचायत के मुखिया बमबम कुमार सिंह, मटिहानी दो के मुखिया आशा देवी, गोरगामा पंचायत के मुखिया महेंद्र यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel