बलिया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को एसपी मनीष कुमार के द्वारा बलिया थाना पहुंचकर थाना के कार्यों का निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक करीब तीन घंटे तक थाना में थाना के विभिन्न पंजीयों का बारीकी से निरीक्षण करते रहे. इस दौरान थाना में मौजूद अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. इस संबंध में डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किये गये साक्षी कुमारी के तीन महीने का प्रशिक्षण का कार्यकाल पूरा होने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण अधिकारी के प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण की समीक्षा को लेकर किया जाता है. ताकि उनकी दक्षता एवं प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया जा सके. डीएसपी ने बताया कि यह पुलिस विभाग के एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जिले में तैनात किये गये प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के प्रदर्शन का नियमित रूप से निगरानी की जाती है. यह निरीक्षण अधिकारी को उनकी कार्यशैली में सुधार करने के लिए प्रतिक्रिया प्रदान करने एवं उनके प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दैनिक पंजी सहित थाना से संबंधित सभी पंजियों की पुलिस अधीक्षक के द्वारा जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान डीएसपी नेहा कुमारी, प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर एवं कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.डीडीसी के आश्वासन के बाद जिला परिषद सदस्यों की अनिश्चितकालीन धरना समाप्तबेगूसराय. जिला परिषद सदस्यों द्वारा 30 अप्रैल से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय के द्वारा पांच सूत्री मांगों पर सहमति व्यक्त करने के बाद अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया. विदित हो कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्यों ने अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद क्षेत्र के आम जनता के साथ समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर 30 अप्रैल को घरना प्रदर्शन शुरू किया था. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पार्षद अमित कुमार देव क्षेत्र संख्या 13, गुड्डी देवी मंसूरचक क्षेत्र संख्या एक, पुष्पा कुमारी बेगूसराय क्षेत्र संख्या 26, वीणा देवी बछवाड़ा क्षेत्र संख्या तीन, शिल्पी कुमारी वीरपुर क्षेत्र संख्या 15, किरण देवी नावकोठी, अधिवक्ता किरण कुमारी गढ़पुरा क्षेत्र संख्या 11, संजीव शर्मा चेरियावरियारपुर व नीतीश यादव सिमरिया आदि जिला पार्षद सदस्य कर रहे थे. इस अवसर पर सभी पार्षदों ने जिला पदाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

