बेगूसराय. महिला दिवस के अवसर पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में कर्मयोगी सभागार, कर्मचारी भवन बेगूसराय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सैकड़ों महिला कर्मियों ने अपनी भागीदारी दी. सविता कुमारी, वसुंधरा कुमारी, पल्लवी, बबीता सोनम ने संयुक्त रूप से सभा की अध्यक्षता की गयी. इस अवसर पर महासंघ की महिला संयोजिका स्वाति गोदर ने महिलाओं के साथ हो रही नाइंसाफी एवं शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने एवं महिलाओं को शिक्षित होने, करने के लिए संकल्पित होने को कहा.
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने आयोजित की संगोष्ठी
साथ ही महिलाओं की समस्याओं के समाधान की मांग सरकार से की. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ राज्य के अध्यक्ष सह अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि घर से लेकर, कार्य क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की उपेक्षा की जा रही है. जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में दोयम दर्जा के रूप में देखा जाता हैजो सर्वथा गलत है. इन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी करने,इन पर हो रहे अत्याचार शोषण एवं यौन हमले पर रोक लगाने, महिलाओं के अधिकार की रक्षा करने, लैंगिक भेदभाव पर रोक लगाने, महिलाओं को रोजगार एवं नौकरी का समान अवसर देने सहित अन्य बिन्दुओं की मांग की. संघ के नेत्री पल्लवी, बबीता,सोनम, अनुराधा ने कहा कि हमलोगों को कार्य क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, शौचालय, भवन के कारण कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इन्होंने इन समस्याओं का समाधान करने तथा विगत दिनों हुई 42 दिनों के कार्य बहिष्कार का बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की. सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने बैनर झंडा के साथ शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए सिविल सर्जन के समक्ष प्रदर्शन किया तथा बकाया मानदेय, सेवा संपुष्टि, ससमय वेतन/मानदेय भुगतान करने की मांग से संबंधित संलेख सिविल सर्जन को सौंपा. मौके पर स्वाति गोदर, वसुंधरा, पल्लवी, बबीता, सोनम के अतिरिक्त महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची, सहायक जिला मंत्री अनिल गुप्ता, संयुक्त मंत्री सुनील कुमार, रामानंद सागर, सुधीर गांधी, अनुराधा, संगीता, सान्या,नीतू, प्रिया, लवली, बिन्दु, आशा, विभा, सुचित्रा, प्रमिला, श्वेता, इंदु सहित अन्य कर्मियों ने अपना विचार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है