गढ़पुरा. प्रखंड के मध्य विद्यालय मछराहा रजौड़ परिसर में सोमवार को प्रखंड के दो जीविका महिला ग्राम संगठनों के बीच महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. पहला कार्यक्रम अभिलाषा महिला जीविका ग्राम संगठन द्वारा आयोजित की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक संदीप तिवारी ने कहा कि इस संवाद द्वारा महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बीपीएम ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं के बेहतर भविष्य की नींव रखेगी. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को पढ़ कर सभी महिलाओं को सुनाया गया. इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं के जीवन में आए बदलावों को फिल्मों के माध्यम से दिखाया गया. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ महिलाएं कैसे ले सकती हैं इस पर केंद्रित लीफलेट का वितरण भी किया गया. इस क्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुकी लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम के दौरान कई महिला लाभार्थियों ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं के कारण हमलोग सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं. वहीं दूसरा कार्यक्रम जगतगुरु जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित किया गया. मौके पर महिलाओं ने विभिन्न फिल्मों एवं आइइसी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जाना. क्षेत्रीय समन्वयक सुरजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड में महिला संवाद को लेकर जीविका एवं गैर जीविका दीदियों में काफी उत्साह है. सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ खासकर जीविका दीदी एवं अन्य महिलाओं को किस तरह मिल रहा है इसके बारे में भी जागरूक किया गया. इस अवसर पर जीविककर्मी राजीव कुमार वर्मा, राजीव रंजन सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

