20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व राज्यसभा सांसद ने किया सांसद निधि नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

सोमवार को पीएम श्री अंतर स्नातक आरडीपी बालिका विद्यालय में सांसद निधि से बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोहपूर्वक आयोजित किया गया.

चेरियाबरियारपुर/मंझौल. सोमवार को पीएम श्री अंतर स्नातक आरडीपी बालिका विद्यालय में सांसद निधि से बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोहपूर्वक आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के आसपास के कई गणमान्य की उपस्थिति भी शोभायमान रही. सर्वप्रथम राकेश सिन्हा ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय पार्क में ही पोधारोपण का कार्य किया. तत्पश्चात् उन्होंने नवनिर्मित कमरों का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा और तकनीक के बीच चल रहे द्वंद्व पर सभी का ध्यान आकर्षित करवाया. उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा पर बल देकर ही मानव निर्माण से राष्ट्रनिर्माण तक की चुनौतियों को पार पाया जा सकता है. उन्होंने कई सारे प्रेरक कथाओं का जिक्र करते हुए बच्चों में नई ऊर्जा संचार करने का प्रयास किया. उन्होंने नैतिकता की ताकत से किस तरह सामाजिक चेतना को जागृत किया जा सकता है. इस पर अष्टवक्र, कालिदास, महत्मा गांधी, और विनोबा भावे को याद करते हुए बच्चों को महात्माओं की जीवनी से प्रेरित करने की भरपूर कोशिश की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रभारी डॉ चंदन कुमार ने विद्यालय में शैक्षणिक बाधाओं पर सांसद का ध्यान आकृष्ट करवाया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षक सुदर्शन अंशुमाली ने किया. इस अवसर शिक्षा प्रेमी कन्हैया कुमार, गणमान्य कुमार अनिल, अमित कुमार सिंह गप्पू, रवि कुमार, श्यामजी, रिशुराज, शालिग्राम सिंह, रौशन कुमार, अजय कुमार चुलबुल, चुनचुन सिंह, पत्रकार महेश भारती, देवनिरंजन भारती, पूर्व प्रो रामाज्ञा सिंह, आंचल कुमारी, डेजी कुमारी, शालिनी राज, सगुन भारती आदि मौजूद थे. स्थानीय प्रतिनिधियों ने उनसे बंद पड़े डिग्री कॉलेज को पुनः प्रारंभ करवाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel