बेगूसराय. मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का उद्घाटन बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार के द्वारा उद्घाटन किया गया. विधायक श्री कुमार द्वारा अनुशंसित इन योजनाओं का उद्घाटन लगभग 30 लाख की लागत राशि से हुआ है. ज्ञात हो कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौनी प्रखंड के बथौली पंचायत में रामचंद्र महतो के घर से रामलाल महतो के खेत तक सड़क का निर्माण कार्य है. इस सड़क का निर्माण कुल 1498200 की लागत राशि से किया गया. वहीं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौनी प्रखंड के बथौली पंचायत में लिरो महतो के घर से चंद्रशेखर जी के खेत तक बखतपुर का सड़क निर्माण कार्य है. इस सड़क का निर्माण कार्य 14,98,500 की स्वीकृत राशि से किया गया. विधायक श्री कुमार ने इन सड़कों के उद्घाटन के मौके पर कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा. यह सड़क कई वर्षों से जर्जरता का दंश झेल रहा था. निश्चितरूप से इन सड़कों के कायाकल्प होने से स्थानीय लोगों को सहूलियत मिलेगी. इस अवसर पर सरोज कुशवाहा मंडल अध्यक्ष ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सड़कें ग्रामीणों के लिए सुगम यातायात का मार्ग प्रदान करेंगी और क्षेत्र के विकास में सहायक होंगी. कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री कुंदन भारती, भाजपा नेता रूपेश गौतम, उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, मंडल अध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव शंकर भगत, मंडल महामंत्री अनंत कुमार, रामविलास महतो, सचिन कुशवाहा, सुधीर महतो राम लाल महतो, राजो राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है