गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के मौजीहरिसिंह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की मौजूदगी में एचएम को प्रभार दिया गया. बताया गया दो माह पूर्व नये एचएम के रूप में निक्की श्वेता आई थी. लेकिन पूर्व एचएम भोला राम तूफानी के निलंबन के बाद दूसरे विद्यालय में पदस्थापना होने के कारण प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर के कुछ कमरा में ताला लगा था. इसके कारण नये एचएम को प्रभार नही दिया जा रहा था. जिसके कारण उन्होंने वरीय अधिकारी को लिखित शिकायत की थी. इसी मामले को लेकर विद्यालय पहुंचे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी बखरी के द्वारा मजिस्ट्रेट के रूप में मुझे भेजा गया एवं बखरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार की मौजूदगी में नई एचएम निक्की स्वेता को बंद पड़े आठ कमरे का ताला तोड़कर उन्हें कुर्सी, टेबुल, बेंच, कई तरह की पंजी, माध्याहन भोजन की सामग्री सुपुर्द किया गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट के द्वारा सारी गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करवाई गई. इस क्रम में पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य भोलाराम तूफानी की पत्नी पूर्व शिक्षिका रीना कुमारी के साथ नई एचएम का कहा सुनी भी हो गया. इसके बाद मजिस्ट्रेट के द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने वाले के ऊपर प्राथमिक की दर्ज करवाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राम, वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष प्रमोद महतो के अलावे बखरी थाना की पुलिस एवं अन्य लोग मौजूद थे.
शिक्षिका रीना कुमारी हुई थीं बर्खास्त
बीपीआरओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समीक्षा झा ने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित परीक्षा पास नही करने के कारण विभागीय निर्देश बाद पंचायत नियोजन इकाई के द्वारा ज्ञापांक – 02 एवं दिनांक 21.3.2023 को विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि इसको लेकर विद्यालय के एचएम सह रीना कुमारी के पति भोला राम तूफानी को डाक के माध्यम से तीन बार रीना कुमारी को विद्यालय से हटाने का नोटिस भेजा गया लेकिन उन्होंने नोटिस नही लिया था. इसी लापरवाही के कारण 06 दिसम्बर 2024 को विभाग ने विद्यालय के प्रभारी एचएम भोला राम तूफानी को निलंबित कर दिया. निलंबन टूटने के बाद उन्हें प्राथमिक विद्यालय इमादपुर भेजा गया है.
बर्खास्तगी के बाद भी बनी रहीं एचएम
करीब ढाई वर्ष पहले रीना कुमारी नौकरी से बर्खास्त हुई थी इसके बावजूद वह अभी तक विद्यालय आ रही है. इतना ही नही विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण वह विद्यालय की एचएम का कार्यभार भी संभालती रही एवं विद्यालय में मध्याह्न भोजन की राशि भी विभाग के द्वारा रीना कुमारी के हस्ताक्षर से ही चलता रहा. अब इस बीच नई एचएम के विद्यालय आने के बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ा. जिसके कारण अनुमंडल पदाधिकारी बखरी को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति करना पड़ा.कहती हैं एचएम श्वेता निक्की
विद्यालय की एचएम निक्की स्वेता ने बताया कि जब से हम विद्यालय में योगदान दी हूं हमें कोई रजिस्टर नही दिया गया था. इतना ही नही कार्यालय कक्ष समेत कई वर्गकक्ष में भी ताला लगाया हुआ था. विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर मैं अलग रजिस्टर बनाकर दूसरे वर्ग में कार्यालय बनाकर विद्यालय संचालित कर रही थी. उन्होंने बताया कि बर्खास्त रहने के बावजूद रीना कुमारी विद्यालय पहुंच रही है. मना करने के बाद वह बदतमीजी एवं एससी एसटी केश में फंसाने की धमकी देने लगती है. इसके कारण पठन पाठन भी प्रभावित होता है. पूर्व शिक्षिका अपना उजस्थिति अलग रजिस्टर में बनाती है उसका कोई आइडी भी नही है. इधर पूर्व शिक्षिका रीना कुमारी ने बताया कि मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से विद्यालय आ रही हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

