चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार को पत्नी से खगड़िया जेल में मिलने जा रहे पति की सड़क दुघर्टना में मौत की खबर से मंझौल पंचायत 03 में सनसनी फ़ैल गयी. जानकारी के अनुसार उक्त सड़क दुघर्टना मंझौल बखरी मुख्य मार्ग पर घाघरा गांव के समीप की बतायी जा रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क दुघर्टना में मंझौल पंचायत 03 के सत्यारा चौक निवासी स्वर्गीय चंडी सहनी के लगभग 58 वर्षीय पुत्र फूलचंद सहनी की मौत हुई है. जबकि, मोटरसाइकिल ड्राइव कर रहे मंझौल पंचायत 04 निवासी सागर पासवान का पुत्र सुनील पासवान गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक एवं जख्मी दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. तभी मंझौल से बखरी की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी तथा दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बखरी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को उठाकर इलाज के लिए भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. परंतु इलाज के क्रम में जाने के दौरान रास्ते में ही फूलचंद की मौत हो गयी. जबकि दूसरा जख्मी अस्पताल में जीवन और मौत से जंग लड़ रहा है. सूत्र बताते हैं कि मृतक फूलचंद पेशे से ड्राइवर था तथा किसी तरह जीवन यापन करता था. जबकि विगत कुछ दिनों पूर्व से पत्नी खगड़िया जेल में बंद है, जिससे मिलने के लिए वह खगड़िया के लिए निकला था. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. अधेड़ ड्राइव अपनी पत्नी से जेल में मुलाकात करने से पूर्व ही काल के गाल में समा गया. वहीं मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. सूत्र बताते हैं कि मृतक के परिवार में उसका दो लड़का तथा एक लड़की है. जिसमें एक लड़की एक लड़का शादी सुदा है जबकि एक अविवाहित है. घर में एक ही कमाने वाला व्यक्ति था. जिससे परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं दुर्घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए मंझौल पंचायत 03 के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश सहनी, मंझौल पंचायत 04 के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ रामलोली, समाजिक कार्यकर्ता डॉ जेपी गुप्ता, जीत कुमार पासवान, डॉ दिनेश, पंसस रामजतन साह आदि ने परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है तथा मृतक के आश्रितों को राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा एवं आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है