12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलबी घाट से विवाहिता का शव पुलिस ने किया बरामद, हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

आलमगंज थाना पुलिस ने 25 वर्षीय पुतुल कुमारी की लाश दाह संस्कार से पहले गुलबी घाट श्मशान घाट से उठा पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

पटना सिटी. आलमगंज थाना पुलिस ने 25 वर्षीय पुतुल कुमारी की लाश दाह संस्कार से पहले गुलबी घाट श्मशान घाट से उठा पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मृतक पुतुल के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल में तीन लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसे मार दिया गया. इसके बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लाया गया था. इसी बीच में रिश्तेदारों ने बेटी की मौत की सूचना दी. इसके बाद रिश्तेदार श्मशान घाट पर पहुंच कर दाह संस्कार करने से रोक दिया. पुलिस को भी सूचना दी गयी. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि दहेज हत्या मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. आरोपित पति को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. एक वर्ष पहले हुई थी शादी बेगूसराय जिला के बरौनी सिमरिया घाट रूपनगर निवासी शंकर रजक उर्फ नुनु बाबू रजक की पत्नी सरिता देवी ने आलमगंज थाना पुलिस को बताया कि आलमगंज थाना के कोईरी टोला निवासी रघुनाथ रजक के पुत्र रितेश कुमार से बेटी पुतुल की शादी 22 अप्रैल 2024 को बाढ़ स्थित एक होटल में की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद तक सब कुछ ठीक था. इसके बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच सात अप्रैल सोमवार की सुबह पांच बजे सूचना मिली कि बेटी पुतुल की लाश गुलबी घाट पर दाह संस्कार के लिए परिवार के लोग लेकर पहुंचे हैं. भाई राहुल ने बताया कि बहन की मौत की सूचना शिवम व प्रशांत ने रिश्तेदारों को दी. इन लोगों ने दाह संस्कार को रुकवा दिया. सूचना के नैहर से पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने श्मशान घाट से लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मां सरिता देवी का कहना है कि पति रितेश, उसका भाई अमित, भौजाई और ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित कर मारा है. पहली पत्नी से चल रहा केस बेटी की मौत से मर्माहत सरिता देवी ने पुलिस को बताया कि दामाद पहले से शादीशुदा था, धोखे में रख कर शादी कर दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से कोर्ट में केस चल रहा था. उसे मुआवजा की राशि देने के लिए पति और ससुराली परिवार के लोग तीन लाख रुपये के लिए दबाव बना रहे थे. रितेश दबाव बना रहा था, कि तुम अपने माता-पिता से तीन लाख रुपये की डिमांड करो. इसके लिए उसे मानिसक एवं शारीरिक तौर से प्रताड़ित किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel