बरौनी. फुलबड़िया बाजार में सोमवार की शाम भारी ट्रैफिक जाम के कारण लोग हलकान रहे. जानकारी के अनुसार, एक साथ कई ट्रक और ट्रैक्टरों के बाजार में प्रवेश कर जाने से भीषण जाम लग गया. जाम की वजह से बाजार में खरीदारी और अन्य जरूरी काम के लिए आए लोग काफी परेशान हुए. स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने बताया कि शाम के समय बाजार में बड़े वाहनों का प्रवेश सामान्य दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है. बाजार के संकरी गलियों और मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से खरीदारों और आम लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. इस दौरान वाहन चालकों और पैदल चल रहे लोगों के बीच भी विवाद देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शाम के समय बड़े वाहनों के बाजार में प्रवेश पर रोक लगाई जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये, ताकि दैनिक कार्यों के लिए बाजार आने वाले लोग परेशान न हों और खरीदारी सुगमता से हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन समय पर कार्रवाई नहीं करता है, तो बाजार में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जायेगी और आम जनता को प्रतिदिन असुविधा झेलनी पड़ेगी. स्थानीय प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ताकि बाजार क्षेत्र में सुचारू और सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

