चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा तृतीय से आठ तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार को प्रथम दिन शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. जानकारी के अनुसार सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका बीआरसी से उपलब्ध करा दी गई थी. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया था. वहीं सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 10 सितंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा दोनों पालियों में निर्धारित समय पर चालू कराया गया. वहीं परीक्षा देने के लिए समय से पूर्व ही विद्यालय के गेट पर छात्र छात्राओं की भीड़ देखी गई. प्रायः सभी विद्यालयों में छात्र छात्राएं ड्रेस कोड का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यालय पहुंचे. तथा खुशनुमा माहौल में परीक्षा देने के लिए चेतना सत्र के उपरांत अपने अपने वर्गकक्ष में प्रवेश कर गए. बताया जाता है यह परीक्षा 18 सितंबर तक संचालित होगी. बीईओ ने बताया प्रखंडाधीन विद्यालयों से लगभग 90 प्रतिशत छात्र छात्राएं अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल हुए. उक्त परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर बीआरसी स्तर पर गठित अनुश्रवण दल विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान दल में शामिल सदस्यों ने विद्यालय का दैनिक रिपोर्ट संकलित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

