21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों में नहीं हुई अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा नहीं हुई है.

मटिहानी. बुधवार काे मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा प्रारंभ हुई. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फिर से बाढ़ का पानी बढ़ना शुरू हो गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी, पूर्व बीआरपी कृष्णादेव पासवान, मनोज कुमार पिंकू ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लाल दियारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़कपुर धनुक टोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर मथार, प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर बलुआही, प्राथमिक विद्यालय महेंद्रपुर, मध्य विद्यालय महेंद्रपुर, मध्य विद्यालय बलहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंहपुर, प्राथमिक विद्यालय रविदास टोला छितरौर, प्राथमिक विद्यालय कन्या छितरौर, मध्य विद्यालय छितरौर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिहमा दियारा, प्राथमिक विद्यालय सिहमा पथला टोला, मध्य विद्यालय लवहरचक , इन सभी विद्यालय में बाढ़ का पानी है, इसलिए उसे विद्यालय में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा नहीं हुई है. बाढ़ की पानी को देखते हुए इन सभी विद्यालयों में भी बाद में परीक्षा होगी. शेष विद्यालय में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा हो रही है. वहीं, मध्य विद्यालय लवहरचक के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार राय ने बताया कि लवहरचक मध्य विद्यालय में बाढ़ की पानी अधिक हो जाने के कारण अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा नहीं हुई है विद्यालय परिसर में अधिक पानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel