19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपांशु उर्फ भुल्ला हत्याकांड दोस्तों ने फोन करके बुलाया और मुर्गा पार्टी के बाद कर दी हत्या

नावकोठी थाना क्षेत्र के वभनगामा निवासी हरेराम सिंह के पुत्र दीपांशु कुमार उर्फ भुल्ला हत्याकांड का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है. इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

बेगूसराय. नावकोठी थाना क्षेत्र के वभनगामा निवासी हरेराम सिंह के पुत्र दीपांशु कुमार उर्फ भुल्ला हत्याकांड का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है. इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों मृतक दीपांशु उर्फ भुल्ला के परिचित ही थे. एसपी मनीष ने बताया कि मृतक दीपांशु भुल्ला की उम्र भले ही 13 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन वह अपने उम्र से बहुत अधिक होशियार था. दो साल पहले नवम वर्ग की पढ़ाई के दौरान उसने अपने वर्ग के ही एक छात्र का बैग अगले बेंच से उठाकर पीछे फेंक दिया था, जिसके बाद दोनों में मनमुटाव हो गया था. भुल्ला पढ़ाई छोड़ दिया और बदमाशों के संगत में पड़ गया. उसने दो युवकों को पकड़ कर गांव में ही बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक पेड़ से बांध दिया और उसका पिस्तौल छीन लिया था. इसका खुन्नस चल रहा था. गुरुवार की शाम दुश्मन बन चुके उसके तीन दोस्तों ने फोन करके बुलाया और वभनगामा स्कूल के पीछे मुर्गा पार्टी हुई. मुर्गा पार्टी के बाद उसके तीनों दोस्त पिस्टल दिलाने के बहाने ग्लैमर बाइक पर बिठाकर मंझौल पंप पर ले गए. जहां 50 रुपए का पेट्रोल लिया गया, इसके बाद पेशाब करने के बहाने पवड़ा गांव जाने वाले रास्ते में सुनसान जगह पर खेत में ले गए. खेत में पहले भुल्ला की लात-घूंसे और बेल्ट से 45 मिनट तक जमकर पिटाई की गई. पिटाई के दौरान दो बेल्ट उसके शरीर पर तोड़ दिया गया. उसके बाद एक युवक ने गले में गमछा का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. खेत में ही मिट्टी के ढ़ेला से उसके चेहरे को व विभत्स कर दिया और शव को गोबर के ढ़ेर में छुपा दिया.शव छुपाने के बाद तीनों गांव लौट गए और मृतक दीपांशु उर्फ भुल्ला का मोबाइल फ्लाइट मोड में करके अंबेडकर चौक के समीप फेंक दिया तथा जिसका बाइक मांग कर लाए थे, उसे लौटने के बाद तीनों अपने-अपने घर में जाकर सो गए थे. घटना में उपयोग किया गया बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया, एफएसएल टीम जांच कर रही है. शव मिलने के बाद मंझौल एवं बखरी डीएसपी ने विभिन्न तरीके से अनुसंधान करते हुए लगातार छापेमारी की और आज सुबह 6 बजे तक हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी मृतक के ही ग्रामीण वभनगामा निवासी गौरव कुमार उर्फ चुन्नी लाल तथा प्रिंस कुमार उर्फ भुल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. जबकि, पकड़े गए एक नाबालिग से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel