बखरी. रविवार की देर रात बखरी मुख्य बाजार के मुरली बाबू गली में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से चार दुकानें जलकर राख हो गयीं. घटना में लाखों रुपये के कॉस्मेटिक, कपड़ा, सिलाई मशीन, फर्नीचर, अल्मुनियम सहित अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार करीब दो बजे सबसे पहले टिपटॉप टेलर की दुकान में आग लगी और देखते ही देखते पास की तीन अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं. आग में छेदीलाल कॉस्मेटिक गोदाम, पिंटू शर्मा का जी अस्तुन और मो सरफराज के भारत टेलर का फर्नीचर पूरी तरह जल गया. पीड़ित मो शहादत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. थोड़ी देर बाद दमकल वाहन पहुंचा और स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में ग्राहकों के कपड़े, सिलाई मशीन, फर्नीचर, गल्ला में रखे नगद रुपये सहित दुकान की सम्पूर्ण सामग्री जलकर राख हो गई. छेदीलाल का कॉस्मेटिक गोदाम और भारत टेलर का फर्नीचर पूरी तरह नष्ट हो गया, जबकि पिंटू शर्मा का जी अस्तुन और अल्मुनियम का कुछ हिस्सा आग से प्रभावित हुआ. प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग की तीव्रता और शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना काफी विनाशकारी साबित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

