15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम समग्र शहरी विकास योजना से चार सड़कों का हुआ शिलान्यास

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने हेतु विधायक कुंदन कुमार ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत कुल चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

बेगूसराय. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने हेतु विधायक कुंदन कुमार ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत कुल चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.वार्ड संख्या 23 में हरिनाथ नगर गली नं-2 डॉ० ममता कुमारी से लेकर विश्वनाथ साह मकान तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस सड़क के निर्माण पर31 लाख 74 हजार 907 रुपये की लागत आयेगी. . वार्ड संख्या – 30 पशु अस्पताल से स्टेशन रोड तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य पर 69 लाख 97 हजार 534 रुपये खर्च होंगे. वार्ड संख्या 20 रतनपुर में विलट नगर से सड़क एवं नाला पीसीसी सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि 50 लाख 18 हजार 684 रुपये तय है. वार्ड संख्या 28 में सारिका कुमारी के घर से होते हुए मृत्युंजय कुमार के घर तक सोलिंग सह सड़क निर्माण कार्य राशि 16 लाख 85 हजार 199 रुपये लागत आयेगी. इस अवसर पर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. यह कार्य शहर की अधोसंरचना को न सिर्फ मजबूत करेगा, बल्कि आमजन को आवागमन में भी बड़ी सहूलियत मिलेगी. विकास कार्य ही हमारा संकल्प है. बेगूसराय विधानसा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है. मौके पर जिला महामंत्री कुंदन भारती, जिला उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, भाजपा नेता रूपेश गौतम, मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर महतो, अनिल रमन, वार्ड पार्षद सरिता देवी, ललन राज, ममता देवी, सोनी कुमारी, संजय कुमार पासवान, विपिन, मधु, संतोष, गौरव, उज्ज्वल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel