बलिया. यंग इंडिया सोशलिस्ट फ्रंट के बैनर तले बलिया में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर समाजवादी विचारकों ने अपने-अपने विचारों को कार्यक्रम में रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन जदयू के नगर अध्यक्ष मो शाहीद ने किया. जदयू जिला सचिव संजय कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि समाजवादी विचारधारा व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि महान समाजवादी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर समाज और देश को नीजि स्वार्थ से ऊपर उठकर देश के लिये काम किया है. लगातार यूपी के बलिया लोकसभा से 6 बार सांसद रहते हुये भी उन्होंने कोई दूसरा पद नहीं संभाला. उन्होंने जिद ठान रखी थी कि वह जब भी बनेंगे तो देश के प्रधानमंत्री ही बनेंगे. जिस समय उन्होंने प्रधानमंत्री पद को संभाला था. उस समय उनका ताज कांटों से भरा हुआ था. जिसे उन्होंने बखूबी बेदाग निभाया. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने देश को गौरव करने वाले फैसले लगातार लेते रहे.सैयद नजम इकबाल ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को याद करते हुये उन्होंने कहा कि समाजवादी सिर्फ भाषण देने से नहीं होते हैं. बल्कि आपको अगर समाजवादी बनना है तो चंद्रशेखर की बातों पर खुद को ढालने की जरूरत है. समाज के उन जरूरतमंदों को मदद करने के लिये आगे आना पड़ेगा. चाहे इसके लिये आपको जितनी कुर्बानी देनी पड़े, आपको पीछे नहीं हटना होगा. यह मदद उस तरह के व्यक्तियों को देनी है जिसे सभी नजरअंदाज करते हैं. समाज में कोई भी जाति धर्म का हो समाजवादी के नजर में वह सिर्फ एक समाजवादी होता है. उसके लिये जो भी कर सकते हैं चंद्रशेखर की तरह करनी चाहिये. उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से अपील करते हुये कहा कि जो दुर्दशा पिछले 25 वर्षों में इस क्षेत्र की राजद के विधायक के शासनकाल में हुई है. यह भुलाया नहीं जा सकता है. उसे उखार फेंकने का वक्त आ गया है. इसलिए इस क्षेत्र की जनता को उनके हाथ को मजबूत करने कम करना चाहिये. ताकि 25 साल की पिछड़ी हुई बलिया को आने वाले पंचवर्षीय में जदयू की सरकार विकास की उस राह पर ला सके. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में साहेबपुर कमाल का प्रतिनिधित्व विधायक के रूप में सैयद नजम इकबाल के रूप में हो, ताकि वह इस क्षेत्र का तेज गति से विकास कर सके. धन्यवाद ज्ञापन यंग इंडिया सोशलिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष अनुपम प्रियदर्शनी ने करते हुये कहा कि हम सभी यहां पर भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जीवन से सीख लेते हुये उनके व्यक्तित्व को आत्मसात करने की जरूरत है. मौके पर शिवाजी सिंह, सरफराज आलम, मनोज दास, मो ताज आलम, मो शमशाद अफजल, युवा समाजसेवी सूरज कुमार सुधांशु, मो मिस्टर ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

