बेगूसराय. बरौनी में भोला पासवान शास्त्री नेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की पुण्यतिथि समारोहपूवर्क मनायी गयी. जिसमें सामाजिक, राजनीतिक गणमान्य लोगों के साथ बच्चों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मानवाधिकार मंच संरक्षक -सह- वैश्य जागरण मंच के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार आजाद दीप प्रज्ज्वलित कर संबोधित करते हुए बोले भोला पासवान शास्त्री राजनेता के साथ-साथ इमानदारी और सादगी के मिशाल थे. मौक पर भोला पासवान शास्त्री नेशनल फाउंडेशन के संस्थापक-सह- राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर पासवान, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक शलेंद्र कुमार, पीडीएस राजकुमार पासवान, रामबली पासवान, फाउंडेशन के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पूनम आजाद, बिमला देवी, हेमलता देवी, समाजसेवी विक्कू कुमार, सानिया प्रताप, ऋषि देव प्रताप, मंजेश कुमार के अलावे अन्य लोगों ने भी अपनी -अपने विचारों को रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी के प्रति पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

