बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष फुलवड़िया दिवाकर कुमार सिंह के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले दर्जनों दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक को आर्थिक जुर्माना किया गया. इस दौरान डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि नबालिक युवक एवं लहेरियाकट कट बाइक सवार मनचलें बेखौफ सड़कों पर यातायात नियम का अनदेखी करते हुए बाइक चलाते देखे गये हैं. जिस कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ी है. सुरक्षा के मद्देनजर अभियान चलाकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
तेघड़ा डीएसपी व फुलवड़िया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
वहीं डीएसपी तेघड़ा ने कहा बाइक चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाले लोग दोनों को ही हेलमेट का उपयोग करना आवश्यक है. यातायात नियम का पालन कर इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए अपने जीवन को सुरक्षित करें. और इसे अपने लाइफ स्टाइल में शामिल करें. वहीं उन्होंने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि बाइक चलाते समय बाई ओर से ओवरटेक कभी न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिलकुल नहीं करें. नशा का सेवन कर वाहन का उपयोग किसी स्थिति में नहीं करें. नियंत्रित गति सीमा में ही वाहन चलाएं. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. हमेशा यातायात नियम का पालन के साथ वाहन का उपयोग करें. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके और आपके परिवार वालों के लिए दुखदाई हो सकता है. इसलिए सतर्कता के साथ यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलावें और सुरक्षित रहें. थानाध्यक्ष फुलवड़िया दिवाकर कुमार सिंह ने कहा कि थानाक्षेत्र में लहेरियाकट बाइक सवार एवं ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार पर सख्त कार्यवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है