बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट के दौरान वार्ड ग्यारह निवासी राज कुमार राय की पत्नी व वार्ड पंच बबीता देवी के गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल महिला पंच को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़ित महिला ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने ही ग्रामीण के खिलाफ शिकायत की है. उन्होने अपने आवेदन में बताया कि हम अपने पति के साथ खेत पर काम कर रहे थे उसी दौरान हमारे परोसी ज्वाला राय व श्रीकांत राय समेत पांच लोग खेत पर पहुंचकर खेत गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुमलोग इस खेत को छोड़ दो, ये खेत हमलोगों का है, जब हम विरोध किए तो उक्त सभी लोगों ने मेरे साथ लाठी डंडे व पिस्तौल के वट से मारपीट कर वेहोश कर दिया. और मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की. जब मेरे पति मुझे बचाने के लिए पहुंचा तो मेरे पति को गमछा से फंदा लगाकर जान से मारने की कोशिश की. साथ ही मेरे गले से मंगलसूत्र छीन लिया. वही लोगों को आते देख उक्त सभी लोग वहां से भाग गया. वही पंच महिला के पति राज कुमार राय ने बताया कि उक्त लोगों ने एक सप्ताह पूर्व भी हमलोगों के साथ मारपीट की गयी, जिसकी शिकायत बछवाड़ा थाना में आवेदन दिया था. लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया,और हमलोगों के साथ दुबारा मारपीट किया गया. इस वार प्रशासन के द्वारा मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो हम अपने परिवार समेत आत्म हत्या करेगे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में जांच की जा रही है, जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

