मटिहानी. विगत दिनों शेरनिया और सिहमा दियारा में 14 किसानों का गेहूं का फसल गलत दवा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार के साथ जिला सहित प्रखंड के पदाधिकारी, पत्रकार सहित जनप्रतिनिधि के अपार सहयोग से किसानों को कंपनी के द्वारा 20000 प्रति एकड़ 33 एकड़ का 6 लाख 60 हजार रुपया किसानों को चेक के द्वारा मुआवजा दिया गया. इसी उपलक्ष्य में क्षतिग्रस्त गेहूं फसल प्रभावित किसान संघर्ष समिति मटिहानी दो के द्वारा अतिथि सम्मान सह चेक वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
पिछले दिनों गलत दवा देने के कारण 14 किसानों की फसल हो गयी थी क्षतिग्रस्त
क्षतिग्रस्त प्रभावित किसानों के द्वारा सम्मानित अतिथियों एवं प्रभावित किसान को चादर एवं माला से सम्मानित किया गया और प्रभावित किसानों को चेक वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य सह माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कंपनी के पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधुओ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इनके सहयोग से क्षति का मुआवजा के रूप में किसान को चेक दिया गया, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद सदस्य अंजनी कुमार सिंह एवं पत्रकारों का भरपूर सहयोग रहा. जिसके कारण कंपनी के द्वारा फसल मुआवजा के रूप में चेक मिला. इस कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, कृषि समन्वयक सौरभ कुमार,मुखिया प्रतिनिधि संजय राय, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर जी, परमानंद राय, माकपा नेता नवल सिंह ,राम बहादुर सिंह , किसान सलाहकार कुणाल कुमार ,अन्य किसान , पत्रकार बंधु,और ग्रामीण लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है