15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं के लिए सिमरिया व झमटिया गंगा घाटों पर मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : डीएम

कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आगामी श्रावणी मेला को लेकर बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आगामी श्रावणी मेला को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुगण सिमरिया घाट एवं झमटिया घाट से जल भर कर पैदल कांवर यात्रा करते हुए बाबा हरिगिरी धाम गढ़पुरा में अवस्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. श्रावण मास में सोमवार के दिन श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ जाती है. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कांवर यात्रियों के लिए रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया एवं घाटों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सिमरिया घाट एवं झमटिया घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान करने एवं जल भरने वाले घाटों की बैरिकेटिंग करने, लाइटों की व्यवस्था करने तथा शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. डीएम ने सिमरिया घाट से एवं झमटिया घाट से बाबाहरिगिरी धाम गढ़पुरा तक ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने का भी निर्देश दिया. साथ ही विधि व्यवस्था संधारण के लिये जिलास्तर से दंडाधिकारी प्रतिनियक्त करने का भी निर्देश दिया है. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. कांवरियों के लिये जगह-जगह पर शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के लिये संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित दिया गया है. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को कांवरियों के रूट में विद्युत तार का निरीक्षण करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके. सिविल सर्जन को सिमरिया घाट, झमटिया घाट एवं बाबा हरिगिरिधाम मंदिर परिसर एवं कांवरियों के रूट में चिकित्सा शिविर लगाने का निर्देश दिया. जिसमें चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ, दवा तथा एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहें साथ ही सभी जगहों पर ब्लिचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel