बेगूसराय. विधानसभा चुनाव काे देखते हुए जिले में इवीएम को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे को इवीएम का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसको लेकर दसवीं से ऊपर के वर्ग में पढ़ने वाले बच्चाें काे अब इवीएम के ट्रेनिंग के साथ माॅक पाेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकाे लेकर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर अलग-अलग तिथि अलग-अलग विद्यालयों के बच्चाें काे प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. इसकाे लेकर तिथिवार अनुमंडल कार्यालय सदर में छात्र छात्राओं के साथ एक शिक्षक, शिक्षिका काे इवीएम का प्रशिक्षण, माॅक पाेल का प्रशिक्षण में भाग लेने काे कहा गया है. जिले में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जीडी काॅलेज, एसबीएसएस काॅलेज, एसके महिला काॅलेज, में 19 अगस्त काे प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि एमआरजेडी काॅलेज, बीएसएस काॅलेजिएट प्लस टू विद्यालय में 20 अगस्त काे प्रशिक्षण आयाेजित किया जायेगा. इसी प्रकार बीपी इंटर विद्यालय, ओमर बालिका प्लस टू विद्यालय में यह प्रशिक्षण 21 अगस्त काे हाेगा. अयाेध्या प्लस टू ज्ञान भारती स्कूल, जेके प्लस टू स्कूल और सर्वाेदय प्लस टू स्कूल शाहपुर में यह प्रशिक्षण 22 अगस्त काे हाेगा. इसी प्रकार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भर्रा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखाे और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सुशीलनगर में 23 अगस्त काे प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसी प्रकार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय धबाैली, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चिलमिल और स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय लाेहियानगर में 25 अगस्त काे प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

