बीहट. सिमरिया-खगड़िया फोरलेन निर्माण के तहत बीहट के चांदनी चौक पर एनएच-31 के दोनों ओर सर्विस लेन निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर कार्रवाई की गयी. सड़क निर्माण के रास्ते में अतिक्रमण किया गया था, जिसे एफसीआइ थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने पुलिस बल के साथ दूर कर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. बताते चलें कि सर्विस लेन के लिए कई बार अतिक्रमण हटाने की नोटिश के बाद कतिपय कारणों से कई मौकों पर यह अभियान टलती रही थी. सड़क निर्माण में अतिक्रमण कारियों द्वारा एनएचएआइ की जमीन का अतिक्रमण कर सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे थे,जिससे सर्विस लेन का निर्माण पिछले कुछ महीनों से अटका पड़ा था. खास करके बड़ी संख्या में फुटकर दुकानदार अपने पुनर्वास की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे. आखिरकार गुरूवार को पुलिस बल की उपस्थिति में सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया गया. जिससे फोरलेन के लिए बीहट चांदनी चौक पर सर्विस लेन निर्माण का मार्ग कुछ हद तक प्रशस्त हुआ. : अतिक्रमण के विरूद्ध चलाया गया बुलडोजर बीहट चांदनी चौक पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध प्रशासन का बुलडोजर चला. इस कार्रवाई से फुटकर दुकानदार, सब्जी,फल,खुदरा अनाज मंडी व सड़क पर ठेला लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. एनएच की सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से दुकान लगाकर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से उजाड़ दिया गया.बताते चलें कि अप्रैल 2023 में भी बरौनी सीओ सुजीत सुमन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन बाद के दिनों में एक बार फिर सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से बाजार सज गया.
बिखरे सामान को समेटते दिखे दुकानदार
अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों के साथ पुलिस बल को देखने के बाद ज्यादातर अतिक्रमणकारी अपना-अपना सामान सड़क किनारे से हटाने लगे. पूरे अभियान के दौरान युवा अपने मोबाइल में हर गतिविधि को कैद करते दिखे. इस दौरान कई लोगों ने विकास के लिए इसे जरूरी कदम करार दिया, वहीं कई पान दुकानदार, फुटकर दुकानदार, फल, सब्जी, झिल्ली-मूढी और कचरी बेच कर परिवार का पेट भरने वाली एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा अब इस उम्र में कहां जायेंगे.सड़कों का स्वरूप बदला-बदला दिखा
अतिक्रमण हटने के बाद सड़क का स्वरूप बदला-बदला दिखा. पहले सड़क सिमटी दिखती थी. अतिक्रमण हटने के बाद सड़कें चौड़ी दिखने लगी. शाम के समय बीहट चांदनी पर पैदल सड़क पार करना जहां मुश्किल होता था. वहां वाहनों का आवागमन आसानी से होने लगा.अतिक्रमण हटने के बाद कहीं जाम नहीं लगा. जहां कुछ दुकानदारों ने माना कि कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, वहीं कुछ लोगों ने इससे इंकार करते हुए कहा आज पुलिस बुलडोजर के साथ आई और बिना कुछ कहे दुकानों को उजाड़ना शुरू कर दिया.वर्षों से बसी हुई थी मंडी
बीहट नगर परिषद क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से भी अधिक समय से नेशनल हाइवे की जमीन पर बसा सब्जी, फल, अनाज मंडी चल रही थी. फोरलेन सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही दुकानदारों को जमीन खाली करवाने का भय तथा ऐसी स्थिति में कहां शरण लेगें, इसकी चिंता सताने लगी थी. पूरे क्षेत्र के लोगों के दैनिक खरीदारी के अहम हिस्सा बने और एनएच-31की जमीन पर सड़क के दोनों किनारे दुकान की मंडी सजाकर जीवन बसर करने वाले दुकानदारों ने बताया कि लंबे अरसे से फूटपाथ पर सब्जी, फल, अनाज व अन्य फुटकर सामान बेचकर अपना व परिवार का पेट पाल रहे थे. दुकान उजाड़ने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था करने के लिए उन्होनें पूर्व में कई बार जिला प्रशासन, बीहट नगर परिषद पदाधिकारी से जगह आवंटन की गुहार लगायी थी. इन लोगों ने बताया कि रोज सजने और बंद होने वाला दुकान ही हमलोगों के जीवन यापन का एकमात्र साधन है. समझ नहीं आता है कि क्या करें, कहां जायें. इस संबंध में एफसीआइ थानाध्यक्ष से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने मोबाइल उठाना जरूरी नहीं समझा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है