26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कार्य में शामिल कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया अपना मतदान

13 मई को बेगूसराय में होने वाले लोकसभा चुनाव की आवश्यक तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है

बेगूसराय. 13 मई को बेगूसराय में होने वाले लोकसभा चुनाव की आवश्यक तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. वहीं चुनाव कार्य में शामिल होने वाले कर्मी अपना मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर एवं बीपी प्लस टू विद्यालय में कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात 5,636 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान के लिए आवेदन किया था. इनमें बीपी हाइ स्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय में 02 मई से 04 मई तक कुल 3,149 मतदाता अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर चुके हैं. जबकि 05 एवं 06 मई को भी पोस्टल बैलेट मतदान होना है. वहीं गृह रक्षा वाहिनी के कुल 407 मतदाता ने डाक मतपत्र से मतदान के लिये आवेदन किया था. इनमें से 363 मतदाता ने 02 मई एवं 03 मई को अपना मतदान किया. वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक) एवं अनुपस्थित दिव्यांग (40 प्रतिशत से अधिक) नागरिक कुल 138 मतदाता ने डाक मतपत्र के लिये आवेदन किया था. इनमें से 132 मतदाता ने 03 मई को अपना मतदान डाक मतपत्र से किया. सेवा मतदाता के लिए 30 अप्रैल तक कुल 4,346 डाक मतपत्र के माध्यम से उनके यूनिट ऑफिस को भेज दिया गया है. सेवा मतदाता अपने यूनिट ऑफिस से डाक मतपत्र प्राप्त कर अपना मतदान डाक मतपत्र से कर सकेंगे.।चतुर्थ चरण अंतर्गत बेगूसराय जिले में निर्वाचन कर्तव्य पर नियुक्त मतदान कर्मी जो अन्य जिले के मतदाता हैं जिन्होंने प्रथम प्रशिक्षण में फॉर्म-12 समर्पित किया था. वे समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में अपना मतदान 06 मई तथा 07 मई को कर सकते हैं. बेगूसराय में 13 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके सम्पन्न हो सके. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. इवीएम सीलिंग का काम किया जायेगा. 04 जून को सुबह 08:00 बजे से मतगणना का काम होगा. 13 मई को 2,070 मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. जहां कुल 21,94,833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 54 हजार 336 पुरुष मतदाता 10 लाख 40 हजार 438 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. डीएम ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 21,774 है. वहीं युवा मतदाताओं की संख्या 35,648 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें