बेगूसराय. स्थानीय अतिथि गूह में जदयू की ओर से विशेष संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के महानगर अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की. इस मौके पर संगठन के पुराने साथी प्रदेश महासचिव शिक्षा प्रकोष्ठ कुन्दन कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू ने जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष सह वर्तमान दरभंगा संगठन प्रभारी भूमिपाल राय बूथ अवलोकन के बारे में बताया. बेगूसराय विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार सहनी तथा मटिहानी विधानसभा प्रभारी परशुराम पारस आदि ने बूथ समीक्षा पर अपना विचार व्यक्त किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य महानगर क्षेत्र के बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा करना, वर्तमान चुनौतियों का आकलन करना तथा आगामी विधानसभा चुनाव व संगठनात्मक गतिविधियों के लिए सुदृढ़ रणनीति तैयार करना था.
जनसंपर्क की स्थिति का किया गया अवलोकन
शिवनंदन सिंह ने प्रत्येक विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बूथों की स्थिति, कार्यकर्ताओं की भागीदारी, संगठन की सक्रियता तथा जनसंपर्क की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि बूथ ही पार्टी का आधार स्तंभ होता है और बूथ मजबूत होगा तभी संगठन मजबूत होगा. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पुराने और सक्रिय नेता नित्यानंद सिंह ने जनता दल (यू )में शामिल होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति, सिद्धांत, और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें पुनः इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर शिवनंदन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सामाजिक समरसता, न्याय के साथ विकास और सुशासन की दिशा में जो प्रगति की है, वह आज देशभर में एक उदाहरण बन चुका है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में प्रत्येक बूथ पर जन संवाद कार्यक्रम, संगठन विस्तार शिविर, और युवा संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों को पार्टी से जोड़ा जा सके. बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीवू ,वार्ड पार्षद गौरव राणा, सेक्टर अध्यक्ष फुलेना राय ,उपाध्यक्ष अजय पासवान , युवा अध्यक्ष राजकुमार साह,गणेश चंद्रवंशी,त्रिलोकी सिंह,अरुण तांती,राहुल कुमार, बंगाली पासवान, पूनम देवी,सलमा खातून, रीना देवी, घनश्याम महतो,अरुण तांती, चंद्रशेखर महतो, रोहित रजक, बबलू पासवान,सुमित प्रधान आदि लोगों अपने अपने विचारों को रखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

