15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलिया में बोगस वोट डालने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

गुरुवार को साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में हुये मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र के बलिया प्रखंड अंतर्गत पोखरिया में बोगस वोट डालने के आरोप में पुलिस के द्वारा आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बलिया. गुरुवार को साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में हुये मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र के बलिया प्रखंड अंतर्गत पोखरिया में बोगस वोट डालने के आरोप में पुलिस के द्वारा आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद शुक्रवार को आचार संहिता उल्लंघन एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार किये गये सभी युवकों के पास से दूसरे के नाम का पर्ची व आईडी कार्ड भी बरामद किये गये. गिरफ्तार सभी व्यक्ति पोखरिया ग्राम के रहने वाले हैं. जिसमें रंजीत दास के पुत्र पंकज कुमार, रामेश्वर यादव के पुत्र वंशराज यादव, मो आजम के पुत्र मो बरकत, कन्हैया कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार, रामप्रवेश यादव के पुत्र अमित कुमार, अमरजीत यादव के पुत्र रघुवीर कुमार, पुलिस यादव के पुत्र सूरज कुमार एवं श्रवण यादव के पुत्र विक्की कुमार के नाम शामिल हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि पोखरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 9, 10 एवं 11 पर मतदान के दौरान गुरुवार को इन सभी आठ लड़कों के द्वारा दूसरे लोगों के नाम पर वोट डालने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे चेकिंग में सेक्टर 2 के मजिस्ट्रेट राजीव कुमार रंजन के द्वारा पकड़ा गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी आठ व्यक्तियों को हिरासत में लिया. निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ सुश्री तरणिजा के निर्देश पर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के आवेदन पर कांड संख्या 479/25 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel