13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की ठोकर से इ-रिक्शा पलटी, भांजा की मौत, मामा जख्मी

चेरी बहन के निकाह के अवसर पर बना भोज ननिहाल पहुंचाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात लोहियानगर थाना क्षेत्र में एसएच-55 पर बाजार समिति के समीप की है.

बेगूसराय. चचेरी बहन के निकाह के अवसर पर बना भोज ननिहाल पहुंचाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात लोहियानगर थाना क्षेत्र में एसएच-55 पर बाजार समिति के समीप की है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी मो जाबिर के पुत्र फिरदौस (32) के रूप में की गयी है. हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है फिरदौस की चचेरी बहन का शनिवार को निकाह होना था. इसके लिए रात में घर में भोज का आयोजन किया गया था. देर रात भोज समाप्त होने के बाद वह अपने मामा अफरोज के साथ खाना पहुंचाने इ-रिक्शा से ननिहाल बेगूसराय आ रहा था. इसी दौरान रीवर वैली स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने इ-रिक्शा में टक्कर मार दिया. जिसमें इ-रिक्शा पलटने से फिरदौस की मौके पर ही मौत हो गयी. वही उसका मामा अफरोज आंशिक रूप से चोटिल हो गया. घटना के बाद निकाह की खुशी मातम में बदल गयी है, हालांकि निकाह का कार्यक्रम पहले से तय रहने के कारण गमगीन माहौल में निकाह पढ़ाया जायेगा. लेकिन बहन की डोली उठने से पहले भाई का जनाजा उठने से घर-परिवार के साथ पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है. वहीं, पुलिस ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान और आगे की कार्रवाई कर रही है. तारा गांव में बाबा नाम केवलम संकीर्तन का आयोजन

खोदावंदपुर. बाबा नाम केवलम संकीर्तन का आयोजन शनिवार को फफौत पंचायत के तारा गांव में संजू देवी पति गंगेश प्रसाद के दरवाजे पर किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आनंद मार्ग के प्रचारक डॉ राम स्वार्थ देव द्वारा किया गया, जिसमें 3 घंटे तक कीर्तन किया गया. इस कार्यक्रम में आनंद मार्ग से जुड़े राम स्वार्थ देव ने बताया कि आगामी 12 मई को हर जगह बाबा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में जय जयराम महतो, अशोक, ब्रजेश पंडित, रेखा देवी, अनिता देवी, सुषमा देवी, अनिका कुमारी, ब्रज भूषण, राम पुकार राम, रामज्ञान साहू, रामबली महतो समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel