begusarai news : बलिया. एनएच- 31 स्थित हुसैनीचक ढाला के समीप स्थित ऑनलाइन डिलिवरी कंपनी फ्लिपकार्ट में विगत दिनों हुई चोरी का पर्दाफाश रविवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर लिया गया है. इसमें एक चोर की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. खुलासा उस समय हुआ, जब डिलिवरी को लेकर ट्रक से आये सामान को उतारा जा रहा था. इस दौरान ट्रक के चालक के द्वारा ही कई सामान को छुपा कर रख लिया गया था, जिसे सीसीटीवी के आधार पर ऑनलाइन कंपनी के कर्मियों द्वारा रविवार को पकड़कर स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि फ्लिपकार्ट में काम कर रहे कर्मी जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत मुधेरा निवासी महेश्वर प्रसाद के पुत्र नरेश कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाने में कांड संख्या 550/25 दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एनएच 31 स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय में सामान उतारने के दौरान ट्रक चालक द्वारा ही सामान की चोरी कर ली गयी थी. ट्रक चालक को कर्मियों द्वारा पकड़ कर थाने को सुपुर्द किया गया. कर्मियों ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा एक जैकेट, एक जूता, मिक्चर, काजू, बीकानेर भुजिया, खजूर, अंजीर आदि की चोरी की गयी थी, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. चोर की पहचान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहलोरी निवासी स्वर्गीय अरविंद यादव के पुत्र नीतीश कुमार यादव के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

