12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंगल कार्यक्रम में दर्जनों ख्याति प्राप्त पहलवानों ने दिखाया दम

दंगल देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सादपुर गांव के स्थायी अखाड़ा पर सोमवार को आयोजित कुश्ती का विधायक सतानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

साहेबपुरकमाल. चैती दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रघुनाथपुर बरारी पँचायत के श्रीनगर दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार की रात लोक गायिका सौम्या सिंह और लोक गायक नीरज पाली का कार्यक्रम हुआ जबकि सादपुर गांव में दंगल कार्यक्रम में दर्जनों ख्याति प्राप्त पहलवानों ने जलवा बिखेरा. दंगल देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सादपुर गांव के स्थायी अखाड़ा पर सोमवार को आयोजित कुश्ती का विधायक सतानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही अखाड़े पर पहलवानों का जलवा शुरू हो गया और बनारस के सुनील पहलवान का कानपुर के दीपक पहलवान के बीच जबरदस्त मुकाबला देख दर्शक रोमांचित हो उठे. हालांकि मुकाबला बराबरी पर रह गया. जबकि सादपुर के गांधी पहलवान और उसरी के रौशन पहलवान के बीच रोमांचक मुकाबले में सादपुर के गांधी पहलवान ने रौशन पहलवान को हराकर दर्शकों की जमकर ताली बटोरी. अखाड़ा पर संतलाल पहलवान और उसरी के कारेलाल पहलवान की जोड़ी नहीं मिलने पर कुश्ती नहीं लड़ सके. मौके पर उद्घोषक सह दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष मनोज यादव, विधायक ललन यादव, बीरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार, भीषण यादव, मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. नौ घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

नावकोठी. विद्युत सबस्टेशन नावकोठी के सभी फीडर में मंगलवार को नौ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. जेइ नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा. शक्ति उपकेन्द्र नावकोठी में 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के क्षमता को बढ़ाकर 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. भविष्य में गर्मी को देखते हुए विभाग ने ये कदम उठाया है. अब आने वाले दिनों में लोड का कोई दिक्कत नहीं होगी. उपभोक्ताओं से सभी कार्य को नौ बजे पूर्वाह्न के पूर्व निपटा लेने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel