11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवाद कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने भाकपा माले की ग्रहण की सदस्यता

प्रखंड के कटहरी पंचायत के वार्ड संख्या-7 में दलित, गरीब, महिला और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ भाकपा माले के द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

डंडारी. प्रखंड के कटहरी पंचायत के वार्ड संख्या-7 में दलित, गरीब, महिला और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ भाकपा माले के द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता भाकपा-माले के प्रखंड सचिव राजकुमार तांती ने किया. संवाद कार्यक्रम में जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, प्रखंड सचिव रामकुमार तांती, संजय ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या मे महादलित, गरीब ,अल्पसंख्यक, महिला – पुरुष, छात्र, युवा शामिल हुए. पार्टी के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी व नीतीश की सरकार विगत 20 वर्षो में बिहार का कोई विकास नहीं किये हैं. सरकार दलित व गरीब परिवारों को जमीन, आवास, रोजगार,सस्ती शिक्षा, स्वास्थ्य आदि उपलब्ध कराने में विफल रही है. साथ ही महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. कानून का राज भी समाप्त हो गया है. हत्या, लूट, बलात्कार, नफरत, यौन हिंसा की घटनाओ में इजाफा ही हो रहा है. इतना ही नहीं सरकार का संचालन भाजपाई कर रहे है. फलस्वरूप सुशासन के बदले महाजंगल राज कायम हो गया है. मोदी सरकार फासिस्ट शासन चला रही है. राजनीतिक विरोधी को शत्रु समझ कर तंग तबाह कर रही है. सरकार अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए सरकार और चुनाव आयोग के जरिये एसआइआर संविधान की प्रकिया से आम अवाम परेशान है. 65 लाख लोगो को वोटर लिस्ट से नाम काटने और मताधिकार से वंचित करने से लोग मोदी-नीतीश की सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं. सरकार के प्रति आम-अवाम का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से एक – एक वोटर के वोट करने के अधिकार की गारंटी देने की मांग की और एनडीए सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने का आह्वान किया. संवाद कार्यक्रम में गेनडौरी दास, कैलाश राम, सुबोध राम ,नितिश राम, उदय दास, गौतम राम, रंजूदेवी, गुलशन खातुन, पवन देवी, रिंकू देवी, तेतरी देवी, उषा देवी, मनिया देवी, ललिता देवी सहित अन्य लोगो ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण किए और सभी सदस्यों को पार्टी की शपथ-पत्र पढ़कर रामकुमार तांती ने शपथ दिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel