मटिहानी. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के सिंहमा पंचायत के पथलाटोल और गोसाईटोल में पशुओं में फैल रही जानलेवा बीमारी एचएसबीक्यू ने कहर बरपा दिया है. बीमारी की चपेट में आने से अब तक दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है. जिससे इलाके के पशुपालकों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों में शंकर शर्मा, जोगी यादव ,जनार्दन यादव तीनों पथलाटोल सिंहमा निवासी के पशुओं की भी मृत्यु हो चुकी है. लगातार हो रही मौतों ने ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है. प्रखंड पशु अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि जल्द ही बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही पशुपालकों को कृमिनाशक दवाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी. आपात स्थिति में पशुपालक टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर पशु एंबुलेंस की डोर-टू-डोर सेवा प्राप्त कर सकते हैं. जिन पशुओं में संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, उन्हें स्वस्थ पशुओं से अलग रखने की सख्त सलाह दी गयी है ताकि बीमारी फैलने से रोका जा सके. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द प्रभावी कदम उठाने और प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

