34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शाम्हो-मटिहानी गंगा नदी पर पपीपा पुल की जगी आस, डीएम ने भेजा प्रस्ताव

जिला अंतर्गत गंगा नदी पर तीन पीपा पुल का निर्माण होगा. जिसकी अनुमानित प्रस्तावित लागत 71.82 करोड़ रुपये है. डीएम तुषार सिंगला ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग पटना को प्रस्ताव भेजा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय.

जिला अंतर्गत गंगा नदी पर तीन पीपा पुल का निर्माण होगा. जिसकी अनुमानित प्रस्तावित लागत 71.82 करोड़ रुपये है. डीएम तुषार सिंगला ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग पटना को प्रस्ताव भेजा है. इस संबंध में डीएम ने प्रस्ताव में बताया कि बेगूसराय जिला एवं बेगूसराय के पड़ोसी जिलाें के आमलोगों को गंगा नदी के प्रवाह के कारण बेगूसराय मुख्य शहर एवं पटना आने-जाने में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. जिससे आमलोगों का समय काफी बर्बाद होता है. प्रस्ताव में शाम्हो प्रखंड को बेगूसराय जिला से जोड़ने के लिए शामहो प्रखंड से मटिहानी प्रखंड तक पीपा पुल का निर्माण, तेघरा प्रखंड के अयोध्या घाट पर पीपा पुल का निर्माण, बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट पर पीपा पुल का निर्माण शामिल है. वर्तमान में शाम्हो प्रखंड की आम जनता को बेगूसराय जिला मुख्यालय आने के लिए सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बड़हिया, हथिदह, राजेंद्र पुल होते हुए जीरोमाइल के रास्ते आना पड़ता है, जिसकी दूरी लगभग 70 किलोमीटर है. जिसे तय करने में लोगों को दो घंटे से अधिक का समय लगता है. उक्त पीपा पुल के निर्माण हो जाने से आमजनों को बेगूसराय जिला मुख्यालय आने के लिये मात्र 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. वहीं तेघड़ा प्रखंड के आमजनों को पटना जाने के लिये बरौनी जीरोमाइल, राजेंद्र पुल, मोकामा, बाढ़ एवं बख्तियारपुर होते हुए लगभग 127 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. जिसमें तीन से चार घंटे का समय लगता है. अयोध्या घाट पर पीपा पुल के निर्माण हो जाने से तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या हरिहरपुर, बदलपुरा, दुलारपुर, हसनपुर, पिढ़ौली, चकदेहपुर एवं रसलपुर के आमजन सीधे गंगा नदी पार करते हुए बाढ़ प्रखंड होते हुए पटना जिला मुख्यालय पहुंच सकेंगे. जिससे दूरी लगभग 67 किलोमीटर हो जायेगी और आमलोगों को यातायात में काफी सहुलियत होगी. इसी प्रकार बछवाड़ा प्रखंड के आमजनों को पटना जाने केके लिये तेघड़ा, बरौनी, जीरोमाईल, राजेंद्र पुल, मोकामा बाढ़ एवं बख्तियारपुर होते हुए पटना जाने में लगभग 140 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. जिसमें लोगों को 4 से 5 घंटे का समय लगता है. झमटिया घाट पर पीपा पुल के निर्माण हो जाने से बछवाड़ा प्रखंड के नारेपुर दियारा, यादव टोला, श्रवण टोला, रानी चामूबन ढाला, मुरलीटोल फतेहा, बछवाड़ा एवं रानी के आमलोग सीधे गंगा पार कर के बख्तियारपुर होते हुए पटना जा सकते हैं. जिससे दूरी घटकर मात्र 60 किलोमीटर हो जायेगी. बेगूसराय जिला के शाम्हो प्रखंड, मटिहानी प्रखंड, तेघड़ा प्रखंड, बछवाड़ा प्रखंड को पटना जिला के बाढ़ प्रखंड से पीपा पुल के साथ कनेक्टिवीटी होने से दियारा क्षेत्र सहित आस-पास के आम जनता को आवागमन में कम दूरी तय करना पड़ेगा एवं समय की भी काफी बचत होगी. दूरी कम हो जाने से दियारा क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel