बखरी. जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक बखरी नगर परिषद् के सम्राट अशोक भवन में निर्धारित की गयी है. 14 जून के पूर्वाह्न साढे दस बजे से आहुत उपरोक्त बैठक में सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता सहित जिले के सभी विधायक,विधान पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे. जिला बीस सूत्री समिति की इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार सह जिले के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी करेंगे. प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में जिले के सभी बीस सूत्री सदस्य गण सरकार के विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. डीएम तुषार सिंगला ने जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जद(यू)जिलाध्यक्ष रूदल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव वर्मा सहित जिले के सभी कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को पत्र जारी करते हुए ससमय बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है. जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य ने बताया कि बखरी में पहली बार आयोजित की जा रही जिला स्तरीय प्रशासनिक दृष्टिकोण से बड़ी बैठक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आमजन में उत्साह है. मालुम हो कि लंबे समय से बखरी विकास के मामले में पीछे रहा है.पूर्व सांसद डाॅ भोला सिंह तथा वर्तमान सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से इसकी विकास योजनाओं में गति आयी है. अब प्रभारी मंत्री संजय सरावगी,जिनका बखरी से खासा जुड़ाव है सहित जिले के तमाम आलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के आने से यहां के विकास योजनाओं को और अधिक गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है