बेगूसराय. मंसूरचक प्रखंड के गणपतौल पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी शिवजी महतो के श्रद्धांजलि के अवसर पर विश्व वंदनीय सद्गुरु कबीर विचार मंच के तत्वाधान में बेगूसराय जिला स्तरीय एक दिवसीय कबीर पंथ संत सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता डॉ चंदेश्वरी दास ने किया तथा मंच संचालन योगेंद्र दास ने किया. मुख्य अतिथि विश्व कबीर रविदास महर्षि मेंही विचार मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार आज़ाद ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रवचन कर्ता के कथनी और करनी में समानता होता है, उसके जिहवा पर सरस्वती का वास हो जाता है, उसके बोलने मात्र से असंभव संभव तथा असाध्य साध्य हो जाता है. मुख्य वक्ता मंच के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुधीर पासवान ने कहा कि पोथी पढ़ पढ़ पंडित मर गये, मौज लिया सत्संगा ने एक विशिष्ट अतिथिगण महंथ लखन दास, सेवा निवृत शिक्षक संत राम सेवक साहेब, पेंसनर समाज के अध्यक्ष राम बहादुर दास, संत श्याम दास, विशुनदेव दास, नेपाल दास, चित्र लेखा दासीन आदि संतो महंथो ने अपने प्रवचन और भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया. स्व शिवजी महतो के सुपुत्र बुद्धन और बिंदु ने सभी अतिथियों को चादर ओढ़ाकार माला पहनाकर सम्मानित किया. परिवार के सभी लोगों ने सद्गुरु कबीर साहेब को अपना अध्यात्मिक गुरु बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

