15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला पार्षद ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या बारह स्थित विश्वकर्मा मंदिर चौक से लेकर रघुनाथ दास ठाकुरबाड़ी तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का स्थानीय जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने बुधवार को उद्घाटन किया.

वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या बारह स्थित विश्वकर्मा मंदिर चौक से लेकर रघुनाथ दास ठाकुरबाड़ी तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का स्थानीय जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने बुधवार को उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि 15 वीं वित्त आयोग से 9 लाख 75 हजार 177 रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया गया है. यह सड़क बारह फीट चौड़ा एवं 400 फीट लंबा पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है. पार्षद ने बताया कि क्षेत्र की सर्वागीण विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली आदि लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं होती है. स्थानीय ग्रामीण नाथों साह, विकास चौधरी, पंकज चौधरी आदि ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण कार्य हो जाने से क्षेत्र के लोगों में बेहद खुशी है. इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रौशन चौरसिया, सत्यनारायण साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel