बखरी के शकरपुरा उच्च विद्यालय प्रांगण में मतदानकर्मियों के बीच मतदान सामग्रियों का हुआ वितरण बखरी. बखरी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कड़ी में मंगलवार को शकरपुरा उच्च विद्यालय प्रांगण में मतदानकर्मियों के बीच मतदान सामग्रियों का वितरण भी कर दिया गया है. जानकारी देते हुए निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि कर्मियों के साथ पदाधिकारियों को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव करवाने के निर्देश दिए गए हैं.यहां के सभी 366 बूथों पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.मतदाता पहचान पत्र अथवा चुनाव आयोग के द्वारा जारी वैकल्पिक पहचान पत्र पर मतदान करने को स्वतंत्र होगे.जबकि एक प्रत्याशियों को तीन वाहन का ही परमिशन दिया गया है.इसके अलावे किसी अन्य वाहन का उपयोग नहीं कर सकेंगे.अनुमंडल मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है.मतदान के दिन लोग किसी तरह के गड़बड़ी की शिकायत कंट्रोल रूम में कर सकते हैं,जिस पर प्रशासन भी त्वरित कारवाई करेगी.वहीं असामाजिक हड़कत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.साथ ही उपद्रवी तत्व बिल्कुल बख्शे नहीं जाएंगे. एसडीएम ने सभी लोगों से भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक स्वच्छ तरीके से मतदान करने की अपील की है.मतदान का समय सुबह के सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है. एसडीएम ने मतदान कर्मियों के बीच मतदान से संबंधित व्रिफिंग किया है.बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी कर्मियों के बीच ईवीएम डिस्पैच सेंटर से देकर मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

