27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में अनुपस्थित कर्मियों पर जतायी गयी नाराजगी

प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन सभागार में संपन्न हुई,

मटिहानी. प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन सभागार में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं हैं वह धरातल पर दिखाई देनी चाहिए1 इसके लिए प्रखंड प्रशासक एवं जनप्रतिनिधियों को मिलजुल कर कार्य करना होगा. प्रखंड के विकास में जो अवरोध पैदा करेंगे. यह समिति और हम सब उसका प्रतिकार करेंगे. पूर्व की बैठक में सरकार के द्वारा अलग-अलग विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की,स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, कृषि विभाग, खाद्यान्न विभाग, सहकारिता विभाग, नल जल योजना, बिजली विभाग, श्रम विभाग, जीविका सहित अन्य विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के समीक्षा की. साथ ही यह निर्देश दिया गया की जो भी कमियां हैं उसे हर हाल में दूर किया जाए. वहीं बैठक में मटिहानी थानाध्यक्ष एवं नयागांव थानाध्यक्ष की उपस्थिति नहीं देखकर नाराजगी जताई मौके पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, अंचलाधिकारी पृथा अखौरी,समिति के सदस्य सीताराम सिंह, संजय सिंह,चंदन सिंह, संजय यादव, मंटून कुमार, फिरदौस आलम ,नूतन देवी, गोपेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी, मनरेगा पदाधिकारी कुमुद रंजन , बीपीआरओ गौरी शंकर,सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel