नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय में पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीसीओ अनिल कुमार चौधरी ने की. बैठक में धान अधिप्राप्ति सत्र 2025-26 की तैयारी पर विस्तृत चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार धान की खरीद 15 नवम्बर से 15 फरवरी तक की जायेगी. बीसीओ ने बताया कि किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितम्बर से शुरू हो चुकी है.अब तक 73 किसानों ने आवेदन किया है, जिनमें 44 रैयत और 29 गैर-रैयत किसान शामिल हैं.इस वर्ष साधारण धान का समर्थन मूल्य 2369 रूपये प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड धान का 2389 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे किसानों को आवेदन और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान पंजीकरण कर सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें.बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिप्राप्ति के दौरान वजन, भंडारण और भुगतान प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, रणवीर कुमार, अशोक कुमार, महेश महतो, मनोहर महतो, संजीव कुमार सिंह, संजय महतो तथा प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित थे.सभी ने किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

