15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्सिडी पर बीज के लिए पहुंचे किसानों में मायूसी

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि भवन परिसर में बुधवार को गेहूं, मटर व मंसूर बीज लेने को लेकर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे, लेकिन सरवर डाउन रहने के कारण कुछ किसानों को मायूस होकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि भवन परिसर में बुधवार को गेहूं, मटर व मंसूर बीज लेने को लेकर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे, लेकिन सरवर डाउन रहने के कारण कुछ किसानों को मायूस होकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. बताते चलें कि प्रखंड कृषि भवन में विगत चार दिनो से किसानों के लिए गेहूं, मटर व मंसूर का बीज सब्सीडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें गेहूं 40 किलो का एक हजार रूपया व मटर व मंसूर लगभग 26 रुपये प्रति किलो के हिसाब वितरण किया जा रहा है. बीज के लिए पहुंचे किसान अजय साह, रामावतार पंडित, नवीन राय, शंभू यादव, रामजी दास, सत्यनारायण साह, शशिकांत राय, केदार राय, रंजीत राय, कमली दास समेत अन्य किसानों ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय में विगत चार दिनों से बीज का वितरण किया जा रहा है, लेकिन हमेशा भीड़ लगा रहता है. जिस कारण किसानों की परेशानी बढ़ जाती है, कभी सरवर डाउन हो जाता है तो हमलोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. मंगलवार से लाइन में हैं, लेकिन किसानों की भीड़ के कारण हमलोगो को बीज उपलब्ध नहीं हो सका. जबकि आज हमलोग दुबारा लाइन में लगे हैं. बछवाड़ा में कुल अट्ठारह पंचायत है, और बीज वितरण केन्द्र मात्र एक है, उन्होंने बताया कि खेती का समय है और सभी किसानों को भी जरूरत है. ऐसी स्थिति में एक से अधिक बीज वितरण केन्द्र बनाया जाता तो शायद किसान आसानी से बीज प्राप्त कर सकते. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कन्हैया राम ने बताया कि किसानों को बीज के लिए सबसे पहले किसान रजिस्ट्रेशन से ऑनलाइन कराना पड़ता है, फिर काउंटर पर अपने अंगूठे का निशान देना होता है, वही कभी कभी सरवर नहीं रहने के कारण परेशानी होती है. बावजूद किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel