बेगूसराय. शहर के कुछ वार्डों में नाला का लेबल डाउन रहने तथा नाला का धीमा जलनिकासी के बजह से गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहने लगती है. शहर के पावर हाउस रोड व स्टेशन रोड को जोड़ने वाली राजेंद्र नगर का मुख्य मार्ग से कुमार होटल से आगे आर्य निकेतन पब्लिक स्कूल के पास नाला का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. सड़क पर गंदा पानी का बहाव इतना अधिक है कि भीषण धूप व गर्मी के समय में भी लगभग 75 मीटर सड़क पर गंदगी बिखेर रखा है. सड़क पर बहते नाला का गंदा पानी के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. पैदल चर रहे राहगीरों को तब और अधिक फजीहत हो जाती है जब बगल से गुजर रहे बाइक का पहिया गढ्ढे में पड़ने से गंदा पानी छलक कर कपड़े खराब देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

